Madhya Pradesh: सत्तर साल बाद फिर भारतीय भूमि में आएंगे विलुप्त चीते, वीडियो में दिखी चीतों की पहली झलक
एक बार फिर विलुप्त (Extinct) होने के सत्तर साल बाद चीते (Cheetah) भारत की धरती पर वापस आने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सबसे तेज दौड़ने वाले वन्य प्राणी चीतों की संख्या में गिरावट अंग्रेज सरकार के अधिकारीयों और भारत के राजाओं के शिकार द्वारा आई। 1952 में भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर इन्हे विलुप्त घोषित कर दिया। आपको बता दें, जुलाई 2020 में, भारत (India) और नामीबिया (Namibia) गणराज्य ने चीता के संरक्षण के लिए एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
आजादी के अमृत मोहत्सव के दौरान समझौते के तहत नामीबिया (Namibia) से आठ बिग कैट्स को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाया जाएगा, जिसमे पांच मादा और तीन नर है। भारत में नामीबिया से आ रहे चीते को लेकर लोगों काफी खुशी है और उनका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को छोड़ेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, "मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था कि यहां वाइल्डलाइफ पनपेगी।" एक वीडियो (Video) के जरिये चीतों की पहली झलक देखने को मिली जिसमे दो स्वस्थ चीते हलके गुर्राते हुए दिख रहे हैं।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News